Apr 21 2025 / 7:21 AM

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को फिर से गिरावट नजर आई है। सुबह मामूली गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार दिनभर सुस्त नजर आया। आखिरकार दिन के अंत में सेंसेक्स जहां 152 अंकों की गिरावट के साथ 41,170 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 45 अंक गिरकर 12,080 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले ओपनिंग सेशन में बाजार ने 100 अंकों की गिरावट दिखाई थी।

इससे पहले बुधवार को बीएसई-सेंसेक्स में 429 अंक तथा एनएसई-निफ्टी में 133 अंक का उछाल आया। चीन में कोरोनो वायरस के नए मामलों में कमी आने की रिपोर्ट और भारत पर इस विषाणु के आर्थिक प्रभावों से निपटने के लिये जल्द कदम उठाने की केंद्र सरकार की घोषणा से निवेशकों की धारणा में सुधार दिखा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और दिन में 41,357.16 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स पिछले बंद से 428.62 अंक यानी 1.05 प्रतिशत बढ़ कर 41,323 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133.40 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,125.90 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.60 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एचयूएल, ओएनजीसी और एचडीएफसी में 2.79 प्रतिशत तक की तेजी आयी। दूसरी तरफ सन फार्मा, टीसीएस, भारती एयरटेल, एल एंड टी और इंडसइंड बैंक में 1.33 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।

Share With

मध्यप्रदेश