Apr 21 2025 / 12:11 AM

वेलिंग्टन टेस्ट: दूसरी पारी में भी बैकफुट पर टीम इंडिया, गंवाए 4 विकेट

वेलिंग्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन टीम इंडिया ने खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी के स्कोर के आधार पर अभी भी न्यूजीलैंड से 39 रन पीछे है।

इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी आज 348 रन पर सिमटी, जिसके आधार पर मेजबान टीम को 183 रन की बढ़त मिली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 144 रन बना लिए हैं और वह न्यूजीलैंड से अभी भी 39 रन पीछे है। आज दिन का खेल खत्म होने पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (25′) और हनुमा विहारी (15′) सुरक्षित क्रीज पर लौटे।

मैच के चौथे दिन भारत को इन दोनों बल्लेबाजों से करिश्मे की उम्मीद है। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पृथ्वी शॉ (14) अच्छा दिखने के बावजूद जल्द आउट हो गए। इसके बाद एक छोर पर मयंक अग्रवाल (58) ने जरूर बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज निगाहें जमने के बाद आउट हो गए।

न ही पुजारा (11) कुछ कर सके और न ही कप्तान विराट कोहली (19)। दिन के खेल की समाप्ति पर रहाणे 25 और हनुमा विहारी 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट का जलवा रहा, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए, तो टिम साउदी को एक विकेट मिला।

Share With

मध्यप्रदेश