Apr 21 2025 / 12:16 AM

Women’s T20 World Cup: भारत ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया

मेलबर्न। महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। गुरुवार को मेलबर्न में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर 8 विकेट पर 133 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है।

भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। भारत की ओर से ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 46 रन और तानिया भाटिया ने 23 रन की पारी खेली। सेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर और रोजमैरी मैर ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान सोफी डेवाइन, ली तहूहू और लैग कस्पेरेक को 1-1 सफलता मिली।

भारतीय टीम अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में 6 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। टीम का नेट रन रेट 0.633 है। इसी के साथ इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई। वहीं, न्यूजीलैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर काबिज है। दोनों टीमों ने 2 में से 1-1 मैच जीते हैं। उनके पॉइंट भी 2-2 ही हैं। नेट रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड 0.429 के साथ आगे है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के माइनस में 0.325 हैं। अब दोनों टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे। 2 मार्च को दोनों के बीच मैच होना है।

Share With

मध्यप्रदेश