Apr 21 2025 / 7:20 AM

सोने की बढ़ी चमक, चांदी भी चमकी

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी सोमवार को सोने की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 391 रुपये चढ़ गया। सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी रही। एक किलोग्राम चांदी 713 रुपये महंगी हो गई।

बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोने 222 रुपये सस्ता हुआ था। वहीं चादी का भाव 60 रुपये लुढ़क गया था। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों मे तेजी का रुख रहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 42,225 रुपये से बढ़कर 42,616 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

शुक्रवार को सोना 42,225 रुपये पर बंद हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,604 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 45,500 रुपये से बढ़कर 46,213 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Share With

मध्यप्रदेश