BCCI ने जारी किया नए सेलेक्टर्स की सूची, सुनील जोशी को बनाया गया चीफ सेलेक्टर

नई दिल्ली। पूर्व लेफ्ट ऑर्म स्पिनर सुनील जोशी को नया चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स बनाया गया है। वहीं हरविंदर सिंह को पांच पांच सदस्यीय पैनल में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कुछ देर पहले ही की है। जोशी और हरविंदर सिंह इससे पहले वाले तीन सदस्य यानी की देवांग गांधी, सरणदीप सिंह और जतिन परांजपे के साथ काम करेंगे। इन तीनों का कार्यकाल इस साल के अंत में खत्म हो रहा है।
जोशी और हरविंदर सिंह को पांच सदस्यों वाली इस टीम में शामिल किया गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल, आरपी सिंह और महिला खिलाड़ी सुलक्षणा नाइक की सदस्यता वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने बुधवार को मुंबई स्थित बीसीसीआइ हेडक्वार्टर में इन लोगों ने बैठक की।
इस मीटिंग में ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमिटी के दो सदस्यों का चयन किया गया, जिनमें सुनील जोशी और हरविंदर सिंह का नाम शामिल है, जो एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह लेंगे। नए सेलेक्शन पैनल का पहला काम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में खिलाड़ियों का चुनने का होगा.