Apr 21 2025 / 12:16 AM

मध्य प्रदेश: विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस के 22 बागी विधायकों को भेजा नोटिस

भोपाल। प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने गुरुवार को इस्तीफा देने वाले विधायकों को नोटिस जारी कर उन्हें 2 दिन में उपस्थित होने को कहा है। नोटिस में कहा गया है, विधायकों को स्वयं अध्यक्ष के सामने उपस्थित होना होगा।

विधानसभा स्पीकर ने कहा कि मैं कायदे और कानूनों से बंधा हुआ हूं। विधानसभा स्पीकर के नोटिस के बाद हर हाल में विधायकों को सदन में उपस्थित होना होगा। सदन में उन्हें बताना होगा कि किसी दबाव के चलते उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है या अपनी इच्छा से उन्होंने अपनी पार्टी से अलग रुख अख्तियार किया है। विधानसभा में विधायकों को शुक्रवार को सदन में मौजूद रहना होगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 समर्थक विधायक अगर सदन में भी कह देते हैं कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है और इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो सदन में कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा। फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने के लिए उन्हें कम से कम 104 का आंकड़ा जुटाना होगा। वहीं बीजेपी के पास कुल 107 विधायक हैं। अगर बीजेपी के दावों को सच मानें तो कांग्रेस बहुमत से दूर है।

Share With

मध्यप्रदेश