Apr 20 2025 / 3:37 PM

कोरोना की वजह से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दो वनडे मैच रद्द

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी, लेकिन पहला वनडे बारिश की वजह से बिना टॉस हुए रद्द हो गया था। अब BCCI ने कोरोना वायरस के चलते एक बड़ा फैसला लिया और कहा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के बाकी दो वनडे इंटरनैशनल रद्द कर दिए गए हैं। ये मैच 15 और 18 मार्च को लखनऊ और कोलकाता में खेले जाने थे।

बीसीसीआई ने इससे पहले, कोरोना वायरस के चलते इन दोनों मैचों को खाली स्टेडियम में करवाने का फैसला किया गया था। लेकिन अब ताजा मामले में इन मैचों को रद्द कर दिया गया है। धर्मशाला में सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। धर्मशाला में मौसम का दौर लगातार जारी रहा, ऐसे में स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों ने मायूस होकर अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में होने वाला पहला एकदिनी मैच बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया है। दरअसल, दोपहर सवा एक बजे टॉस से ठीक पहले धर्मशाला में बारिश शुरू हो गई है। दर्शकों ने बारिश शुरू होते ही छाते खोल लिए। काफी देर तक दर्शक ठंड में ठिठुरते रहे व बारिश थमने का इंतजार करते रहे। लेकिन बारिश न थमने पर अधिकतर दर्शकों ने दोपहर बाद वापसी का रुख कर लिया।

Share With

मध्यप्रदेश