Apr 21 2025 / 12:18 AM

मध्य प्रदेश: फ्लोर टेस्ट से पहले भोपाल लौटे कांग्रेस के 85 विधायक

भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी संग्राम के बीच जयपुर से पांचवे दिन कांग्रेस के 86 में से 85 विधायक रविवार को भोपाल पहुंचे। एक एमएलए दो दिन पहले ही भोपाल आ गए थे। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले कैबिनेट की बैठक बुलाई है तो बीजेपी ने पार्टी विधायकों को व्हिप जारी कर पार्टी के पक्ष में वोट डालने को कहा है।

जयपुर से भोपाल लाए गए सभी कांग्रेस विधायकों को एक साथ रखे जाएंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ने कहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में 16 मार्च को कांग्रेस सरकार का शक्ति परीक्षण होगा। वहीं भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने रविवार सुबह कहा कि प्रदेश की राजनीति में कुहासे के बादल छंटते जा रहे हैं।

कांग्रेस के 6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर होने पर मिश्रा ने कहा, विधानसभा अध्यक्ष ने जिस प्रकार विधायकों को नोटिस दिए थे, उसी तरह से कार्रवाई की है। अध्यक्ष आज भी कुछ निर्णय ले सकते हैं। शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। भाजपा ने रविवार को अपने विधायकों को सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए व्हिप भी जारी कर दिया।

Share With

मध्यप्रदेश