Apr 21 2025 / 12:16 AM

मध्यप्रदेश: बीजेपी ने राजभवन में विधायकों की परेड कराई

भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी ड्रामा भी गजब का चल रहा है। कमलनाथ सरकार ने ‘कोरोना’ के सहारे सरकार से संकट टालने की कोशिश की, लेकिन बीजेपी भी हर दांव आजमा रही है। एक तरफ पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है तो दूसरी तरफ शिवराज सिंह ने बीजेपी विधायकों की राजभवन में परेड कराई। राज्यपाल लालजी टंडन ने भरोसा दिया कि वह विधायकों के अधिकारों की रक्षा करेंगे।

बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के संक्षिप्त अभिभाषण के बाद स्पीकर ने कोरोना का हवाला देते हुए विधासभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बीजेपी आज ही बहुमत परीक्षण कराने की मांग कर रही थी। बीजेपी का दावा है कि कमलनाथ सरकार बहुमत खो चुकी है और अल्पमत सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

शिवराज ने कहा, कमलनाथ की सरकार अल्पमत में है। बहुमत खो चुकी है इसलिए राज्यपाल ने सरकार को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था। बहुमत होता तो सरकर को दिक्कत क्या थी? मुख्यमंत्री जानते हैं कि वे अल्पमत में हैं। सरकार डरकर मैदान छोड़कर भाग गई। कांग्रेस के सिर्फ 92 और भाजपा के 106 विधायक हैं। अब ये निश्चित हो गया है कि बहुमत भाजपा के साथ है।

हमने राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड कराई। सरकार के पास कोई अधिकार नहीं बचा है, इसके बाद भी रोज तबादले किए जा रहे हैं। कमलनाथ को अब कोरोना भी नहीं बचा सकता। राज्यपाल ने कहा है कि वे हमारे हितों की रक्षा करेंगे। हम सर्वोच्च न्यायलय में भी गए हैं।

Share With

मध्यप्रदेश