Apr 20 2025 / 3:33 PM

हरियाणा: भाजपा विधायक दल का नेता चुने गए मनोहर लाल खट्टर

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को औपचारिक रूप से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मनोहर लाल रविवार यानी दिवाली के दिन दोबारा हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक कल दोपहर दो बजे खट्टर सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है।

मनोहर लाल खट्टर, राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे जिसके बाद कल उनकी सरकार का शपथ ग्रहण होगा। केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की कि मनोहर लाल खट्टर सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए हैं।

मनोहर लाल के नाम का प्रस्ताव अनिल विज और कंवरपाल गुर्जर ने रखा। सभी विधायकों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई। केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद ने बैठक में मौजूद विधायकों से पूछा कि क्या विधायक दल के नेता के लिए कोई अन्य नेता का प्रस्ताव भी है, तो सभी ने एक सुर में हाथ खड़ा करके मनोहर लाल का नाम लिया।

Share With

मध्यप्रदेश