Apr 20 2025 / 3:33 PM

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, CRPF के 6 जवान घायल

नई दिल्ली। श्रीनगर के करन नगर इलाके में शनिवार शाम आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हमला शाम करीब 7 बजे हुआ। घायल हुए सुरक्षाकर्मी सीआरपीएफ की 144वीं बटालियन के हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पूरे इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। अभी पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि बुधवार शाम को इसी तरह कुलगाम जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों की एक टीम पर ग्रेनेड हमला किया था। इसमें एक जवान घायल हो गया था। इस हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए दक्षिण कश्मीर के कुलगाम सहित अन्य जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया था। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब कुछ दिन बाद ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आधिकारिक रूप से दो केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे।

Share With

मध्यप्रदेश