Apr 20 2025 / 3:33 PM

सभी प्रदेशवासियों को गौरा-गौरी तिहार की गाड़ा-गाड़ा बधाई: सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सभी प्रदेशवासियों को गौरा-गौरी तिहार की गाड़ा-गाड़ा बधाई दी। मुख्‍यमंत्री ने कहा, माता पार्वती और भगवान शिव की कृपा एवं आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर के सिविल लाइन स्थित निवास पर आज गोवर्धन तिहार और गौठान दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

मुख्यमंत्री निवास में पहली बार मनाये गए गोवर्धन तिहार और गौठान दिवस पर राउत नाचा दलों ने आकर्षक धुनो के साथ परंपरागत राउत नाच प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल पारंपरिक वेशभूषा में अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ नजर आए। यहां उन्होंने साथ में गोवर्धन की पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

Share With

मध्यप्रदेश