Apr 20 2025 / 3:33 PM

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए राशि बढ़ाने की मांग की

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए राशि बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि धान खरीदी में किसी परिस्थिति के कारण भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि किया जाना संभव नहीं हो तो राज्य सरकार को इस मूल्य पर धान खरीदने की सहमति देने का अनुरोध किया है।

साथ ही किसानों के आर्थिक हित को देखते हुए एमओयू की कंडिया की शर्त को शिथिलता प्रदान करते हुए राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आवश्यकता के अतिरिक्त उपार्जित होने वाले चावल, अरवा एवं उसना को केन्द्रीय पूल में मान्य करने का निर्देश संबंधितों को प्रसारित करने का अनुरोध किया है।

Share With

मध्यप्रदेश