Apr 20 2025 / 3:33 PM

राज्य-स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 1 नवंबर को स्थानीय अवकाश देने की घोषणा, आदेश जारी

रायपुर। राज्य सरकार ने राज्य-स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 1 नवम्बर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों में सभी शासकीय कार्यालयों-संस्थाओं के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया है। ज्ञात हो कि राज्य-स्थापना दिवस पर पूर्व में 1 नवम्बर को केवल रायपुर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों-संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था।

जिसे संशोधित करते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश के लिए सभी शासकीय कार्यालयों-संस्थाओं में 1 नवम्बर को सामान्य अवकाश घोषित किया है। इस आशय का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी कर दिया गया है।

Share With

मध्यप्रदेश