सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण पर निमंत्रण देने पहुंचे आदित्य ठाकरे

नई दिल्ली। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम साढ़े छह बजे शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शिवसेना ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भी भेजा है। ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।
उधर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है। ठाकरे ने पीएम मोदी से फोन पर बात की और उन्हें आमंत्रित किया। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी से मिलने दिल्ली आएंगे।
वहीं शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे बुधवार शाम सोनिया गांधी को निमंत्रण देने उनके आवास पर पहुंचे। सोनिया गांधी, शपथ ग्रहण में शामिल होंगी या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
आदित्य ने पत्रकारों से कहा, हम नई सरकार के लिए उनका (सोनिया गांधी) आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। हम कई नेताओं को आमंत्रित किया है। उद्धव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की और उन्हें आमंत्रण दिया।