Apr 19 2025 / 3:16 AM

अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ का गाना ‘माए भवानी’ रिलीज

मुंबई। अजय देवगन और काजोल की आने वाली फिल्म ‘तानाजी अनसंग वॉरियर’ का गाना ‘माए भवानी’ रिलीज हो चुका है। इसमें अजय देवगन और काजोल की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में मराठी अवतार में काजल का लुक काफी प्यारा लग रहा है। इस गाने को सुखविंदर और श्रेया घोषाल ने गाया है।

बता दें कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की कहानी 17वीं सदी के मराठा सेनापति तान्हाजी मालसरे पर आधारित है। फिल्म में सैफ अली खान ने उदय भान राठोड़ का नेगेटिव किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में शरद केलकर, ल्यूक केनी, जगपति बाबू और पंकज त्रिपाठी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Share With

मध्यप्रदेश