अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ का तीसरा गाना ‘घमंड कर’ रिलीज

मुंबई। अजय देवगन और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ का तीसरा गाना ‘घमंड कर’ रिलीज कर दिया गया है। गाना ‘घमंड कर’ में अजय का फिर से योद्धा अवतार देखने को मिल रहा है। इस गाने को सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने गाया है। गाने के लिरिक्स ने अनिल वर्मा ने लिखे हैं और गाने को म्यूजिक भी सचेत और परंपरा ने दिया है।
‘तानाजी’ 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। 17वीं शताब्दी पर बनी यह फिल्म मराठा सरदार और छत्रपति शिवाजी महाराज के पक्के मित्र रहे तानाजी मालसुरे की जिंदगी पर आधारित है। यह अजय देवगन की 100वीं फिल्म है। फिल्म में तानाजी मालसुरे के रोल में अजय देवगन, शिवाजी महाराज के रोल में शरद केलकर, जीजामाता के रोल में पद्मावती राव और तानाजी की पत्नी के किरदार में काजोल दिखेंगी। वहीं, विलन के रूप में सैफ अली खान दिखेंगे।