“‘सूर्यवंशम’ की तर्ज पर लालू परिवार को आकाश यादव की चेतावनी – हीरा ठाकुर जन्म ले सकता है”

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को लेकर सियासी सरगर्मी के बीच अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने भी मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए आकाश यादव ने ‘सूर्यवंशम’ फिल्म का जिक्र करते हुए लालू परिवार को आगाह किया कि यदि स्थिति नहीं संभाली गई तो ‘हीरा ठाकुर’ भी पैदा हो सकता है।
आकाश यादव ने कहा, “तेजस्वी यादव के लिए आने वाला समय मुश्किल भरा हो सकता है। लालू और तेजस्वी के पास अभी भी वक्त है कि वे हालात सुधार लें, वरना एक समय ऐसा आएगा जब ब्रह्मा, विष्णु और महेश भी इस परिवार को नहीं बचा पाएंगे।”
‘तेज प्रताप के साथ लगातार अन्याय हुआ है’
तेज प्रताप यादव के कथित प्रेम-प्रसंग को लेकर आकाश यादव ने कहा कि तेज प्रताप के साथ लगातार अन्याय हो रहा है और इसमें तेजस्वी यादव के करीबी लोग ही शामिल हैं। उन्होंने कहा, “तेजस्वी के आसपास मौजूद कुछ लोग साजिश रच रहे हैं। तेज प्रताप को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।”
‘अनुष्का के चरित्र हनन को तुरंत रोका जाए’
अनुष्का यादव के चरित्र हनन को लेकर आकाश ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव समाज के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। उन्हें चाहिए कि वे इस चरित्र हनन को तुरंत रोकें। हम न्याय नहीं, प्रतिष्ठा की रक्षा की बात कर रहे हैं।”
आकाश ने यह कहते हुए कि वे तेज प्रताप और अनुष्का की शादी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहते, जोर दिया कि “जो कुछ भी अनुष्का के बारे में कहा जा रहा है, वह अस्वीकार्य है और उसे रोकना जरूरी है।”
‘सूर्यवंशम’ की तर्ज पर चेतावनी
अपने बयान में आकाश ने ‘सूर्यवंशम’ फिल्म के चर्चित पात्रों का जिक्र करते हुए कहा, “लालू यादव खुद को अगर ठाकुर भानु प्रताप समझते हैं, तो उन्हें यह याद रखना चाहिए कि एक दिन हीरा ठाकुर भी पैदा होगा।”
इस बयान के जरिए उन्होंने इशारा किया कि परिवार और संगठन में उपेक्षित महसूस कर रहे लोग एक दिन खुद को साबित कर सकते हैं — चाहे वो तेज प्रताप यादव ही क्यों न हों।