Apr 12 2025 / 12:11 PM

अक्षय कुमार ने बेटी नितारा को दी कराटे टिप्स, शेयर की तस्वीर

मुंबई। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार को हाल ही में अपनी बेटी नितारा को उसके मार्शल आर्ट परीक्षा के पहले कराटे के कुछ टिप्स देते देखा गया। अक्षय की पत्नी, अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर रविवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें अभिनेता को उनकी सात वर्षीय बेटी नितारा को कुछ किक्स सिखाते देखा जा सकता है।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, अपने पहले कराटे परीक्षा के लिए निकलने से पहले एक आखिरी किक।

https://www.instagram.com/p/B8BrcHflZ4f/?utm_source=ig_embed

इंस्टाग्राम पर साझा इस तस्वीर को 203 लाइक्स मिल चुके हैं। अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ है, जिसमें उनके विपरीत अभिनेत्री कटरीना कैफ हैं। इस फिल्म के अलावा वो लक्ष्मी बम, बेल बॉटम समेत अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए भी साइन किये जा चुके हैं।

Share With

मध्यप्रदेश