Apr 20 2025 / 3:59 PM

अमेरिका: गोलीबारी में चार लोगों की मौत

वाशिंगटन। अमेरिका के उटाह प्रांत में शुक्रवार रात एक घर में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। यह हमला राज्य की राजधानी साल्ट लेक सिटी के बाहरी इलाके में स्थित छोटे से शहर ग्रांट्सविले में हुआ। ग्रांट्सविले की पुलिस अधिकारी रोंडा फील्ड्स ने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने निवास को खाली करा दिया और चारों मृतक का पता लगाया।

फील्ड्स ने कहा कि पुलिस उनके रिश्तेदारों को सूचित कर रही है और पांचवें पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उटाह के गवर्नर गैरी हर्बर्ट ने कहा कि आज रात ग्रांट्सविले से आई भयानक खबर से हमारा दिल टूट गया है। हम निर्दोष लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं।

Share With

मध्यप्रदेश