हजारों करोड़ का कर्ज चुकाया, बेटों ने मालामाल बनाया; अनिल अंबानी को मिली संजीवनी

अनिल अंबानी ने कोविड के बाद तेजी से ‘कम बैक‘ किया है. पिछले एक साल के दौरान उन्होंने कंपनियों का कर्ज तेजी से कम किया है. जब उनकी गाड़ी पटरी से उतरी तो उन्हें बैंकों का बकाया चुकाने के लिए पत्नी टीना अंबानी तक के गहने बेच दिये थे. साल 2025 की शुरुआत भी उनके लिए काफी अच्छी रही. 1 जनवरी को ही अनिल अंबानी की एक कंपनी ने 1286 करोड़ रुपये का लोन चुकाने का ऐलान किया था. कर्ज का यह चुकता रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी सासन पावर लिमिटेड ने आईआईएफसीएल (IIFCL) के 150 मिलियन डॉलर (1286 करोड़) का भुगतान किया.
इससे पहले भी उन्होंने रिलायंस ग्रुप की कंपनियों से जुड़े हजारों करोड़ के लोन का भुगतान किया. IIFCL और बाकी कंपनियों का लोन री-पेमेंट करने से पैरेंट कंपनी रिलायंस पावर की बैलेंस शीट मजबूत हुई. कंपनी भविष्य में रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस कर रही है. एक समय छोटे अंबानी (अनिल अंबानी) की रिलायंस कम्युनिकेशंस देश के टेलीकॉम सेक्टर में सबसे आगे थी. लेकिन कंप्टीशन बढ़ने के साथ कंपनी का कर्ज बढ़ता चला गया. अनिल अंबानी के बिजेस को कर्ज पर निर्भर रहना पड़ा. कुछ गलत फैसलों के कारण और इंडस्ट्री के बदलते रुझान के उनकी कंपनी पतन की तरफ बढ़ गई.
तेजी से कम किया कर्जदाताओं का लोन
अब स्थिति यह है कि अनिल अंबानी की प्रमुख कंपनियों में से एक रिलायंस कैपिटल कर्ज चुकाने के लिए बेची जा रही है. हिंदुजा ग्रुप की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) की तरफ से कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है. आईआईएचएल चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने बताया कि ग्रुप की बैंक में हिस्सेदारी 15% से बढ़ाकर 26% करने के लिए सरकारी मंजूरी मिल गई है. यह हिस्सेदारी धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी. आईआरडीएआई (IRDAI) जब इस करार को मंजूरी दे देगा तो कर्जदाताओं को बकाया रकम चुका दी जाएगी.
कोविड के दौरान सबसे बुरे दौर से गुजरे
कभी दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में रहने वाले अनिल अंबानी कोविड महामारी के दौरान अपने सबसे बुरे दौर से गुजरे. उनके खराब वक्त का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें कर्ज चुकाने के लिए पत्नी के गहने तक गिरवी रखने पड़े. लेकिन इस सबके बीच भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अब फिर से दमदार तरीके से वापसी करने में जुटे हुए हैं. उनके रिलायंस ग्रुप से जुड़ी कंपनियों ने पिछले एक साल में तेजी से लोन कम किया है. उनकी इस जर्नी में दोनों बेटे भी पूरा साथ दे रहे हैं. बेटा जय अनमोल अंबानी, जय अंशुल अंबानी से लेकर बहू कृषा शाह भी परिवार के बिजनेस को आगे ले जाने के लिए लगे पड़े हैं.
हजारों करोड़ का कर्ज चुकाया
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर जून 2024 तक 17,812 करोड़ रुपये का कर्ज था. जिसे उन्होंने नए साल शुरू होते ही पूरी तरह से खत्म कर दिया. अब उनकी इस कंपनी पर जीरो कर्ज है. दूसरी तरफ रिलायंस इंफ्रा ने भी अपना काफी कर्ज हल्का किया है. पिछले दिनों रिलायंस कैपिटल को निप्पॉन का निवेश मिलने के बाद रिलायंस पावर के कर्जमुक्त होने की खबर आई थी. दोनों कंपनियों के तेजी से कर्ज कम होने का असर यह हुआ कि रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के शेयर में तेजी देखी गई. पिछले दिनों अनिल अंबानी ने इंफ्रा सेक्टर में नई कंपनी भी शुरू कर दी. इन खबरों से निवेशकों का भरोसा अनिल अंबानी के प्रति फिर से बढ़ रहा है.