अंकित शर्मा के परिवार को एक करोड़ और नौकरी देगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान जान गंवाने वाले खुफिया ब्यूरो के कर्मी अंकित शर्मा के परिवार को सोमवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि शर्मा के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, अंकित शर्मा आईबी के जांबाज अधिकारी थे। दंगो में उनका नृशंस तरीके से कत्ल कर दिया गया। देश को उन पर नाज़ है। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि और उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उल्लेखनीय है कि अंकित शर्मा का शव चांदबाग इलाके में एक नाले से बरामद किया गया था।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले हफ्ते नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर हुई हिंसा में 46 लोगों की मौत हो गई। इनमें भजनपुरा में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की भी हत्या कर दी गई थी। पुलिस को उनका शव एक नाले से मिला था। अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनके शरीर पर अनगिनत बार चाकू से वार किया गया था।