Apr 04 2025 / 11:32 PM

जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म ग्रन्थों के अनुसार होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में होलिका जलाई जाती है। लेकिन होलिका दहन शुभ मुहूर्त में करना बेहद जरूरी होता है। जिसके लिए भद्रा के समय पर विशेष ध्यान देना होता है। ज्योतिष अनुसार भद्रा काल में किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किये जाते।

इसलिए भद्रा रहित, प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा तिथि होलिका दहन के लिए उत्तम मानी जाती है। यदि भद्रा रहित प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा का अभाव हो लेकिन भद्रा मध्य रात्रि से पहले समाप्त हो रहा हो तब भद्रा समाप्त होने पर होलिका दहन करना चाहिए। अगर भद्रा रात्रि तक व्यापत है तो ऐसी स्थिति में भद्रा पूंछ के दौरान होलिका दहन किया जाता है।

होलिका दहन मुहूर्त –

होलिका दहन सोमवार, मार्च 9, 2020 को

होलिका दहन मुहूर्त – 06:26 (PM) से 08:52 (PM)

अवधि – 02 घण्टे 26 मिनट्स

रंगवाली होली मंगलवार, मार्च 10, 2020 को

भद्रा पूँछ – 09:37 (AM) से 10:38 (AM)

भद्रा मुख – 10:38 (AM) से 12:19 (PM)

होलिका दहन प्रदोष के दौरान उदय व्यापिनी पूर्णिमा के साथ

तिथि प्रारम्भ – मार्च 09, 2020 को 03:03 (AM) बजे

पूर्णिमा तिथि समाप्त – मार्च 09, 2020 को 11:17 (PM) बजे

Share With

मध्यप्रदेश