Apr 21 2025 / 12:53 AM

बाबर आजम को बनाया जा सकता है पाक वनडे टीम का कप्तान

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में टी-20 प्रारूप में पहले ही ही विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद की जगह कप्तान बनाए जा चुके पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम को अब राष्ट्रीय वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया जाना लगभग तय है।

सरफराज का टी20 और टेस्ट टीम से बाहर करने के बाद अब वनडे टीम से भी उनका टिकट कटने वाला है। पीसीबी ने हालांकि तब वनडे कप्तान की घोषणा नहीं की थी, जब अजहर अली को पांच दिवसीय प्रारूप जबकि बाबर को टी20 में कप्तान बनाया था।

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक अहम फैसला लेने जा रहा है जिससे पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का करियर खत्म हो सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर में सरफराज को टेस्ट और टी-20 टीमों से हटा दिया था अब पाकिस्तान की वनडे टीम की कप्तानी बाबर आजम को दी जा सकती है। पहले वनडे कप्तान नहीं चुना गया था, क्योंकि पाकिस्तान का अगला 50 ओवर का मुकबला यहां तीन अप्रैल को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र मैच है।

बता दे कि, आईसीसी विश्व कप में पहले दौर से हारकर बाहर होने के बाद सरफराज ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी की थी। इसके बाद टी20 सीरीज में मिली 3-0 की शर्मनाक हार के बाद उनको टेस्ट और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था और कप्तानी छीन ली गई थी। पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कप्तानी अजहर अली जबकि टी20 की कमान बाबर आजम को दी गई थी।

Share With

मध्यप्रदेश