Apr 19 2025 / 3:06 AM

कोरोना वायरस: BCCI ने मुंबई ऑफिस बंद किया, कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देश में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। बीसीसीआई ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने का आदेश दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद बीसीसीआई ने अपने मुंबई ऑफिस को बंद करने का एलान किया है।

बीसीसीआई ने भीड़ को दूर रखने के लिए सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं कि शहर में ट्रेनें, परिवहन का सबसे अच्छा साधन हैं और मौजूदा स्थिति को देखते हुए, यह महसूस किया गया है कि अगले आदेश तक हम घर से बेहतर काम कर सकते हैं। उम्मीद है कि भविष्य में हालात सुधरेंगे और स्थिति सामान्य होगी।

बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को कोरोना वायरस की वजह से रद्द करने का एलान किया था।

Share With

मध्यप्रदेश