बीसीसीआई ने धोनी को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से किया बाहर

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने गुरुवार को 2019-20 के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी। भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ए + श्रेणी में बरकरार हैं। खास बात यह है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस साल किसी श्री श्रेणी में जगह नहीं दी गई है।
महेंद्र सिंह धोनी बीते साल तक ए + श्रेणी में थे। विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से ही धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। माना जा रहा है कि वो आगामी सीजन में आईपीएल खेलते नजर आएंगे। रवि शास्त्री ने हाल ही में यह बयान भी दिया है कि टी20 फॉर्मेट के लिए धोनी में अभी काफी क्रिकेट बचा है।
सालाना कॉन्ट्रैक्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ग्रेड सी से बी में आ गए हैं। केएल राहुल को ग्रेड बी से ग्रेड ए में जगह दी गई है। मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, श्रेयस अय्यर पहली बार बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में शामिल किए गए हैं।