भोपाल: बड़ी झील में पलटी IPS अफसरों से भरी नाव

भोपाल। आईपीएस सर्विस मीट के दौरान भोपाल की बड़ी झील में नाव पलट गई। नाव में कुछ आईपीएस अफसर और उनके परिजन मौदू थे। मध्यप्रदेश के डीजीपी विजय कुमार सिंह की पत्नी भी नाव में मौजूद थीं। वाटर स्पोर्ट्स के दौरान यह घटना हुई। नाव पलटते ही आसपास मौजूद दूसरी नावों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस वेलफेयर के एडीजी विजय कटारिया ने बताया कि नाव में मौजूद सभी लोगों ने लाइफ जैकेट्स पहनी थी, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। हर बार आईएएस और आईपीएस मीट में अधिकारी वाटर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेते हैं, जिसमें सुरक्षा के लिहाज से लाइफ जैकेट्स और सेफ्टी बोट तैनात रहती।
आईपीएस ऑफिसर्स कॉन्क्लेव 2020 का गुरुवार को दूसरा दिन है। दो दिवसीय कॉन्क्लेव का शुभारंभ मिंटो हॉल में बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था। सर्विस मीट के लिए चार अलग-अलग जोन की टीमें बनाई गई हैं, जो मालवा जोन (उज्जैन, इंदौर), महाकौशल जोन (रीवा, जबलपुर और सागर), चंबल जोन (ग्वालियर-चंबल), भोपाल जोन (भोपाल, पीएचक्यू और होशंगाबाद) हैं। जिनसे लगभग 200 ऑफिसर्स शामिल हैं।