भूपेश सरकार ने तमाम नगर निगम, पालिका और पंचायत में नियुक्त किए एल्डरमैन

रायपुर। भूपेश सरकार ने धनतेरस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। पूरे प्रदेश की नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा से महज चंद दिनों पहले नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के लिए नामांकित पार्षदों (एल्डरमैन) को मनोनित किया है। राज्य सरकार की ओर से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव एचआर दुबे की ओर से जारी आदेश में तमाम जिलों के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में नियुक्ति की गई है।