Apr 22 2025 / 10:11 AM

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 2713 अंक टूटकर बंद

नई दिल्ली। शेयर बाजार में कोरोना वायरस का डर बना हुआ है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार में चौतरफा बिकवाली की वजह से कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 2,713 अंक टूटकर 31,390 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 30 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 756.10 पाइंट्स फिसलकर 9,199.10 के स्तर पर क्लोज हुआ। बाजार में भारी गिरावट से एक दिन में निवेशकों के 7.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए।

शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,29,26,242.82 करोड़ रुपये था, जो आज 7,54,523.81 करोड़ रुपये गिरकर 1,21,71,719.01 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह निवेशकों को 7.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

इससे पहले शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 3100 अंक टूट गया था। इतनी बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में कारोबार 45 मिनट के लिए रोकना पड़ा था। बता दें कि जब बाजार में लोअर सर्किट लग जाता है, तब कुछ देर के लिए कारोबार पर रोक लगा दी जाती है।

Share With

मध्यप्रदेश