कोरोना की चपेट में आईं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री

नई दिल्ली। चीन में जहां कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। वहीं दुनिया के दूसरे देशों में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। दुनिया के 100 से ज्यादा देश कोरोना की चपेट में हैं। दुनिया भर में 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना की चपेट में हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने घर में ही आइसोलेट (परिवार से अलग) कर लिया है।
ब्रिटिश सांसद और स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नदीन डॉरिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वे कोरोना वायरस संक्रमित हैं। उनके टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद 62 वर्ष की स्वास्थ्य मंत्री ने खुद को अपने घर में ही अलग रखने का फैसला किया है।
कोरोना वायरस संक्रमण पर ब्रिटिश सरकार काफी मुस्तैदी से काम कर रही है। यूरोप में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन इस बीच खुद स्वास्थ्य मंत्री का वायरस संक्रमित होना जांच का विषय बन गया है। स्वास्थ्य विभाग अब इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर मंत्री तक कोरोना वायरस पहुंचा कैसे?
इंग्लैंड का स्वास्थ्य विभाग अब उन लोगों की भी जांच कर रहा है जो पिछले कुछ समय में स्वास्थ्य मंत्री से मिले थे। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। अभी तक ब्रिटेन में कोरोना वायरस के लगभग 382 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है।