कोरोना वायरस की चपेट में आईं कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी

ओटावा। दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ मारामारी का नाज़ारा सामने आ रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। जांच के बाद इस बात की पुष्टि कर दी गई है। पत्नी में कोरोना वायरस के लक्ष्ण दिखने के बाद से ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पत्नी से अलग रहना शुरू कर दिया।
बता दें कि विश्व के लिए महामारी के रूप में सामने आया कोरोना वायरस हर दिन खतरनाक होता जा रहा है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। बता दें कि भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 76 हो गई है। कोरोना वायरस से कर्नाटक में पहली मौत हुई है। मरने वाले व्यक्ति की उम्र 76 साल थी।