Jul 06 2025 / 11:10 AM

कान्स में छाया ‘मोदी मैजिक’: रुचि गुज्जर ने नेकलेस और आल्ता से किया देश को सलाम!

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जब एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहनकर ब्लू कारपेट पर कदम रखा, तो सबकी नजरें ठहर गईं। सोशल मीडिया पर हलचल मच गई—”रुचि गुज्जर कौन हैं?” “मोदी नेकलेस क्यों पहना?” सवालों की झड़ी लग गई। अब खुद रुचि ने इस चर्चित लुक के पीछे की पूरी कहानी और अपनी देशभक्ति से भरी भावना को खुलकर साझा किया है।

रुचि ने बताया कि ये नेकलेस असली सोने का नहीं था, लेकिन इसकी अहमियत अनमोल थी। ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर उन्होंने ये फैसला लिया। रुचि ने कहा, “मोदी जी की लीडरशिप हमेशा से मुझे पसंद थी, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के वक्त जो निर्णय उन्होंने लिया, उसने मुझे अंदर तक छू लिया। तभी तय किया कि इस बार कान्स में मैं देश और अपने पीएम को समर्पित लुक में जाऊंगी।”

रुचि की देशभक्ति सिर्फ नेकलेस तक सीमित नहीं रही। उन्होंने हथेलियों पर लाल आल्ता लगाकर भारतीय सेना को भी श्रद्धांजलि दी। बोलीं, “वो जंग लड़ते हैं, हम घर में बातें करते हैं। सिंदूर तो अदिति और ऐश्वर्या ने भी लगाया, लेकिन मैं अविवाहित हूं इसलिए हाथों से सेना को सलाम किया।”

रुचि ने उर्फी जावेद के वीज़ा कैंसिल पर भी टिप्पणी की और कहा कि न्यूडिटी के नाम पर किसी को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म नहीं मिलना चाहिए। “इंडस्ट्री में फायदा जबरदस्ती नहीं उठाया जाता, मेहनत करनी पड़ती है,” रुचि ने दो टूक कहा।

बॉलीवुड में एंट्री की राह भी रुचि ने मिस हरियाणा से शुरू की और खुद की अलग पहचान बनाई। उनका कहना है कि सही सोच और सम्मानजनक पेशकश से भी ग्लैमर वर्ल्ड में जगह बनाई जा सकती है।

Share With

मध्यप्रदेश