चीन: निर्माणाधीन सुरंग ढहने से 4 लोगों की मौत

बीजिंग। चीन के उत्तर में स्थित शांक्सी प्रांत में एक निर्माणाधीन सुरंग के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग मंगलवार सुबह तक उसमें फंसे हुए थे। स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह हादसा शांक्सी प्रांत के जिनचेंग शहर में सोमवार को उस समय हुआ जब वहां काम कर रहे छह लोग फंस गए।
इनमें से एक को निकालकर नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सोमवार देर रात उसकी मौत हो गयी, जबकि राहत एवं बचावकर्मियों ने ढही हुई सुरंग से मंगलवार दोपहर पांच लोगों के शवों को बरामद कर लिया। सुरंग से 200 घन मीटर मलबा बरामद किया गया। इस मामले में जांच चल रही है।