Apr 04 2025 / 11:48 PM

उत्तर प्रदेश में उप चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। उत्तर प्रदेश में उप चुनाव प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार सुबह रवाना हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। वहां विभिन्न स्थानों में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 4 विधानसभा में सघन दौरा है। उसके बाद शुक्रवार को हरियाणा का दौरा होगा। दो दिनों का दौरा कार्यक्रम बना हुआ है। यहां चुनाव प्रचार किया जाएगा। सभी जगह कांग्रेस की लड़ाई है, लेकिन रिजल्ट तो जनता बनाएगी।

सीएम भूपेश बघेल बाराबंकी के सिध्दौर में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोहद्दीपुर में भी सभा करेंगे। इसके अलावा प्रतापगढ़ जिले के कान्धरपुर बाजार और चित्रकोट जिले के मऊ कर्वी में सभा को संबोधित भी करेंगे।

वे लखनऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा 11.25 बजे बाराबंकी जिले के सिद्वौर, दोपहर 12.20 बजे मोहद्दीपुर (हरख), 1.40 बजे कान्धरपुर बाजार (प्रतापगढ़) तथा अपरान्ह 3.20 बजे मऊ, कर्वी (चित्रकूट़) में आयोजित जनसभा में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ से शाम 6.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे।

Share With

मध्यप्रदेश