सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर साझा की चित्रकोट जलप्रपात की तस्वीर, कहा- छत्तीसगढ़ का गौरव…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर साझा किया चित्रकोट जलप्रपात की तस्वीर, कहा- छत्तीसगढ़ का गौरव एवं सौंदर्य- चित्रकोट जलप्रपात।
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में उप चुनाव प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रवाना हुए हैं। वहां विभिन्न स्थानों में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 4 विधानसभा में सघन दौरा है। उसके बाद शुक्रवार को हरियाणा का दौरा होगा। दो दिनों का दौरा कार्यक्रम बना हुआ है। यहां चुनाव प्रचार किया जाएगा। सभी जगह कांग्रेस की लड़ाई है, लेकिन रिजल्ट तो जनता बनाएगी।