सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज- बीजेपी चुनाव से डर रही है, इसलिए चुनाव न लड़ने का बहाना बना रही

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगर निगमों के महापौर और अन्य नगरीय निकायों में अध्यक्ष चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के आंदोलन पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बीजेपी चुनाव से डर रही है, इसलिए चुनाव न लड़ने का बहाना बना रही है।
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और जनपद-जिला पंचायत के अध्यक्ष तक का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होता है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता द्वारा ही चुने जाते हैं। ऐसे में अगर महापौर और अध्यक्ष का भी चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होता है तो इसमें विरोध करने की क्या बात है। बीजेपी को इतनी तकलीफ क्यों हो रही है। बीजेपी नहीं चाहती कि चुनाव हो।
भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी तो पहले से ही चाह रही थी कि प्रदेश में नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों में चुनाव न हो। बघेल ने कहा कि इसके लिए बीजेपी के लोग पहले ही निर्वाचन आयोग में आवेदन दे चुके हैं। बीजेपी साफ तौर पर चुनाव से भागना चाहती है, इसलिए चुनाव न लड़ने का बहाना बना रहे हैं।