Apr 19 2025 / 1:41 PM

मतदान से पहले हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 6 फरवरी से दिल्ली में चुनावी प्रचार थम चुका है। ऐसे में अब उम्मीदवार भगवान से अपनी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसी क्रम में शुक्रवार को प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया है।

सीएम केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। देश और दिल्ली की तरक्की के लिए प्रार्थना की। भगवान जी ने कहा – अच्छा काम कर रहे हो। इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो। फल मुझ पर छोड़ दो. सब अच्छा होगा।

Share With

मध्यप्रदेश