Jul 09 2025 / 9:29 AM

देशभर में पैर पसार रहा कोरोना: 24 घंटे में 685 नए केस, 4 की मौत; एक्टिव मामले बढ़कर 3395

श में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 31 मई की सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में 685 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं, जबकि 4 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 1,435 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, लेकिन सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,395 हो गई है।

कर्नाटक में हालात चिंताजनक

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। शुक्रवार शाम तक प्रदेश में 234 सक्रिय मामले दर्ज किए गए, वहीं 3 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य सरकार ने स्थिति को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

सरकार की एडवाइजरी: भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें

कर्नाटक सरकार ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और स्वच्छता का पालन करने की सलाह दी है। यह एडवाइजरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी की गई है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

  • सहयोग करें: विभाग ने जनता से परीक्षण और निगरानी में सहयोग करने को कहा है।
  • घबराएं नहीं: लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है।
  • विदेशी यात्रियों की जानकारी दें: विभाग ने विदेशी यात्राओं से संबंधित जानकारी देने की बात भी कही है।
  • आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग: कोरोना जैसे लक्षणों में असामान्य वृद्धि की रिपोर्ट एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (IHIP) के माध्यम से की जानी चाहिए।

स्कूलों को लेकर दिशा-निर्देश

  • अभिभावकों से बीमार बच्चों को स्कूल न भेजने की अपील।
  • स्कूलों में स्वच्छता और वेंटिलेशन पर विशेष ध्यान।
  • बच्चों में लक्षणों की नियमित निगरानी करें।
Share With

मध्यप्रदेश