कोरोना वायरस से चीन में हड़कंप, अब तक 9 लोगों की मौत

बीजिंग। चीन के कई शहरों में एक रहस्यमयी वायरस फैल रहा है, जिससे लोगों की जान पर बन आई है। राजधानी बीजिंग के अतिरिक्त वुहान और शेनजेन में भी इस वायरस का असर देखा गया है। इस वायरस के संक्रमण के 440 मामलों की पुष्टि की गयी है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उपाध्यक्ष ली बिन ने बुधवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक चीन में नये कोरोनावायरस के 440 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है और इसके संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले बुधवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा था कि कोरोनावायरस के 324 मामलों की पुष्टि हुई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस सप्ताह की अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है कि दुनियाभर में नये कोरोनावायरस के संक्रमण के 282 नये मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 278 मामले चीन के हैं और वहां इस संक्रमण से छह लोगों की मौत भी हुई है। कोरोनावायरस के कारण होने वाले निमोनिया के मामले थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में पाये गये हैं। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस वायरस का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह एक वैक्सीन विकसित करने पर काम कर रहा है जो नये कोरोनवायरस के संक्रमण का इलाज कर सकता है।