Apr 12 2025 / 12:10 PM

दिल्ली: पुलिस पर फायरिंग करने वाला शख्स हिरासत में

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान 8 राउंड फायरिंग करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है। सोमवार देर शाम पुलिस के सामने फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई थी। फायरिंग मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर की गई थी। बता दें कि इस हिंसक प्रदर्शन में एक पुलिस कॉन्सटेबल सहित चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही लगभग 70 लोगों के घायल होने की सूचना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाल रंग की टीशर्ट पहने हुए शख्स ने जाफराबाद वाली सड़क पर पुलिस के सामने फायरिंग की थी उसका नाम शाहरुख है। उसने तकरीबन 8 राउंड फायरिंग की। पुलिसवालों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रूका और ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा। वीडियो में युवक पुलिसकर्मी की ओर भागते हुए देखा गया था।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है। इसके तहत चार या ज्यादा लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में शुरू हुए उपद्रव को तुरंत काबू में करने के लिए उच्चस्तरीय मंथन शुरू हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमाम आला अधिकारियों को आपात बैठक में तलब किया। इस बैठक के बाद गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी।

Share With

मध्यप्रदेश