Apr 12 2025 / 1:14 PM

धर्मशाला टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

धर्मशाला। रोहित शर्मा, शुभमन गिल की शतकीय पारियों के बाद कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन के शानदार पांच विकेट हॉल के दम पर भारतीय टीम ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती। शनिवार को मैच के तीसरे दिन भारत को 477 रन पर ऑलआउट करने के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड टीम 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन के घातक स्पेल के सामने 195 रन पर ढेर हो गई।

शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले के बाद 100वें टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। जबकि पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले कुलदीप को एक ही सफलता मिली। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए केवल जो रूट ने 84 (128) रन की पारी खेली, जबकि बाकी कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने जैक क्राउली की अर्धशतकीय पारी की मदद से 218 रन का स्कोर खड़ा किया। क्राउली ने 108 गेंदो पर 79 रन की पारी खेली। वहीं भारत के लिए कुलदीप ने पांच और अश्विन ने चार विकेट लिए।

इंग्लैंड को 58 ओवर के अंदर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 477 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने 162 गेंदो पर 103 रन बनाए जबकि गिल ने 110 (150) रन की पारी खेली। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल (57), देवदत्त पाडिक्कल (65) और सरफराज खान (56) ने अर्धशतक जड़े।

Share With

मध्यप्रदेश