Apr 12 2025 / 12:53 PM

धोनी की टीम इंडिया में वापसी आसान नहीं: सहवाग

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की टीम इंडिया में वापसी आसान नहीं है। सहवाग ने कहा कि टीम इंडिया का मौजूदा दल बेहद संतुलित है ऐसे में धोनी को किसकी जगह लिया जाएगा यह तय नहीं किया जा सकता सहवाग ने कहा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल टीम में हैं। राहुल तो शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं तो मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि इसी टीम के साथ आगे क्यों न चला जाए।

इसके साथ ही सहवाग ने न्यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं से घिरे कप्तान विराट कोहली का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं और खराब दौर हर किसी खिलाड़ी का आता है। फिर चाहे वह सचिन तेंदुलकर हों, स्टीव वॉ, जैक्स कैलिस या रिकी पोंटिंग। हमें स्वीकार करना चाहिए कि न्यूजीलैंड की टीम एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज में बेहतर क्रिकेट खेली है।

Share With

मध्यप्रदेश