Apr 04 2025 / 11:49 PM

शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए एकनाथ शिंदे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल की बैठक हुई। शिवसेना की बैठक में एकनाथ शिंदे को विधानसभा में विधायक दल का नेता चुना गया है, इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वर्ली से चुनाव जीते आदित्य ठाकरे को ये पद मिल सकता है। बता दें कि बुधवार को ही भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई थी, जिसमें देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया था।

विधायक दल के नेता के लिए आदित्य ठाकरे ने ही एकनाथ शिंदे के नाम का प्रस्ताव रखा था। पार्टी ने इसके अलावा सुनील प्रभु को विधानसभा में चीफ व्हिप चुना है। शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, पावर शेयरिंग और सरकार गठन के सभी अधिकार पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को दिए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर जारी खींचतान पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि गतिरोध जल्द खत्म होगा।

Share With

मध्यप्रदेश