चुनाव आयोग ने सीएम केजरीवाल को भेजा नोटिस, कल शाम 5 बजे तक मांगा जवाब

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और नोटिस भेजा गया है। केजरीवाल को उनके उस ट्वीट के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधने के लिए ‘हिंदू-मुस्लिम’ विडियो पोस्ट किया था।
आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि पहली नजर में यह सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला लग रहा है। आयोग ने केजरीवाल को जवाब देने के लिए 8 फरवरी शाम 5 बजे तक का वक्त दिया है। 8 फरवरी को ही वोटिंग है।
बता दें इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ कनाट प्लेस में खडग सिंह मार्ग स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में प्रार्थना की। मंदिर में दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के लोगों की प्रगति के लिए प्रार्थना की।
केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, सीपी के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। देश और दिल्ली की तरक्की के लिए प्रार्थना की। भगवान जी ने कहा- अच्छा काम कर रहे हो। इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो। फल मुझ पर छोड़ दो। सब अच्छा होगा।