Apr 20 2025 / 4:15 PM

साल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान बने इयोन मोर्गन

नई दिल्ली। इंग्लैंड को पहला आईसीसी विश्व कप दिलाने वाले इयोन मोर्गन को ईएसपीएनक्रिकइंफो ने साल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना है। इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर अपना पहला विश्व खिताब जीता था। विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ तीन विकेट लेकर उसका पुलिंदा बांधने वाले कीवी गेंदबाज मैट हैनरी को वनडे बॉलिंग परफार्मेस ऑफ द इअर के लिए चुना गया है।

एकदिवसीय मैच की सर्वश्रेष्ठ पारी के लिए इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स को चुना गया, जिन्होंने विश्व कप के फाइनल में नाबाद 84 रन बनाने के बाद सुपर ओवर में भी सात रन बनाए। सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी की पुरस्कार में स्टोक्स हालांकि चूक गए। उन्होंने एशेज टेस्ट के दौरान हेडिंग्ले में नाबाद शतकीय पारी खेल कर इंग्लैंड को एक विकेट से जीत दिलाई थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में कुसल परेरा की 153 रन नाबाद पारी को इस पुरस्कार के लिए चुना गया।

जीत के लिए 304 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए कुसल परेरा जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम तीन विकेट पर 52 बनाकर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने 10वें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी को टीम को जीत दिलाई।

इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को साल का सर्वश्रेष्ठ पदार्पण करने वाला खिलाड़ी चुना गया जबकि एकदिवसीय विश्व कप में तीन विकेट लेकर भारत के अभियान को खत्म करने में अहम भूमिका निभाने वाले मैट हेनरी की गेंदबाजी को साल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन चुना गया। आस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और एलीसे पैरे को महिलाओं में क्रमश: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी और गेंदबाजी पुरस्कारों के लिए चुना गया।

Share With

मध्यप्रदेश