एशा देओल नेअमृता राव को मारा था थप्पड़, अब बोली ‘मुझे कोई पछतावा नहीं’

साल 2006 में फिल्म ‘प्यारे मोहन‘ में अमृता राव और एशा देओल नजर आईं। ऐसी खबरें आईं कि सेट पर एशा ने अमृता राव के थप्पड़ मारा था। इसे लेकर हाल ही में एशा देओल ने प्रतिक्रिया दी है।
फिल्म ‘प्यारे मोहन‘ (2006) की शूटिंग के दौरान एशा देओल ने अमृता राव के थप्पड़ जड़ दिया था। यह खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया। इस घटना के वर्षों बाद हाल ही में एशा देओल ने इस घटना पर चुप्पी तोड़ी है। एशा ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने अमृता के थप्पड़ जड़ा था। साथ ही उन्हें इसका कोई पछतावा भी नहीं है। जानते हैं एशा का क्या कहना है...
निर्देशक के सामने अमृता ने कहे थे अपशब्द
अमृता राव और ईशा देओल के बीच शूटिंग के दौरान झगड़ा हो गया। यह वाकया उस समय का है जब दोनों साल 2005 में फिल्म ‘प्यारे मोहन‘ की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर इंद्र कुमार कर रहे थे। शूटिंग के दौरान एक दिन अमृता ने ईशा को कुछ अपशब्द कह दिए, जिसके बाद अभिनेत्री का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अमृता को थप्पड़ जड़ दिया। दोनों के बीच झगड़े की यह घटना खूब चर्चा में रही।
आत्म-सम्मान के लिए मारा थप्पड़
इस घटना के बाद लंबे समय तक दोनों अभिनेत्रियों ने चुप्पी साधे रखी। हालांकि, एक मौका ऐसा आया कि आखिरकार एशा ने चुप्पी तोड़ी और घटना की पुष्टि की। उन्होंने खुलासा किया कि अमृता ने पैक-अप के बाद निर्देशक इंद्र कुमार और क्रू के सामने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इससे उनके आत्म-सम्मान को ठेस पहुंची। एशा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। यह बॉलीवुड का सबसे चर्चित बिहाइंड द सीन मुद्दा बन गया।