Apr 12 2025 / 12:15 PM

रेलवे स्टेशन पर लगी फिटनेस मशीन, एक्सरसाइज करने पर फ्री में मिलेगा टिकट

नई दिल्ली। रेल प्रशासन ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की फिटनेस का ध्यान रखते हुए एक अनोखा प्रयोग किया है। स्टेशन पर एक मशीन लगाई गई है जिसके सामने खड़े होकर सिट अप एक्सरसाइज करनी है। फिटनेस मशीन के सामने खड़े होकर 180 सेकंड में 30 बैठक लगानी होती हैं। अगर आप निर्धारित समय में ऐसा कर पाते हैं तो आपको फ्री प्लैटफॉर्म टिकट मिलेगा। यह अपने तरह की पहली दंड बैठक मशीन है। इस मशीन को ‘फिट इंडिया दंड बैठक मशीन’ का नाम दिया गया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तो यह बताया है कि फिटनेस के साथ बचत भी। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है। यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट नि:शुल्क लिया जा सकता है।

रेलवे स्टेशन पर फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट पाने के लिए 30 दंड बैठक लगाने होंगे। रेलवे ने अपने ‘फिट इंडिया’ अभियान के तहत यह शुरुआत की है। अपनी किस्म की पहली योजना में भारतीय रेलवे ने आनंद विहार स्टेशन पर एक दंड बैठक मशीन लगाई है। मशीन के सामने 30 दंड बैठक करने पर आपको अपने-आप फ्री में एक प्लेटफॉर्म टिकट मिल जाएगी। इसी अभियान के तहत रेलवे ने स्टेशन पर ‘दवा दोस्त’ दुकान खोली है, जिसमें यात्रियों को जेनरिक दवाएं बेची जाएंगी।

रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, दवा दोस्त का लक्ष्य भारतीयों के लिए अपने स्वास्थ्य की देखभाल को आसान बनाना और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली सस्ती दवाएं उपलब्ध करवा कर स्वास्थ्य पर उनके खर्चों में बचत करना है। दवा दोस्त जेनरिक दवाओं के उपयोग के भारतीय सरकार के रूख का समर्थन करता है।

फर्म की फिलहाल राजस्थान और दिल्ली में 10 दुकानें हैं। अगले एक साल में इनकी संख्या बढ़ाकर 100 और चार साल में 1,000 करने की योजना है। यहां अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं जैसे ब्लड प्रेशर जांचने की मशीन। मालिश करने वाली अत्याधुनिक कुर्सी। यह सभी सुविधाएं फिलहाल आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध हैं।

Share With

मध्यप्रदेश