Apr 19 2025 / 3:16 AM

कुमार विश्वास के घर से फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी

गाजियाबाद। जाने-माने कवि कुमार विश्वास की लग्जरी गाड़ी चोरी हो गई है। विश्वास की गाड़ी उनके घर के बाहर से चोरी हो गई है। कुमार विश्वास के गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित आवास के बाहर खड़ी उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को चोर लेकर फरार हो गए। यूपी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। कार को खोजने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।

पुलिस को कुमार विश्वास के मैनेजर ने कार चोरी की सूचना दी। कुमार विश्वास कभी-कभी इस गाड़ी से चला करते हैं। बता दें कि यूपी पुलिस ने जाने-माने कवि की कार चोरी की पड़ताल के लिए कई टीमों का गठन किया है। साथ ही इलाके के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। यूपी पुलिस का कहना है, गाड़ी के बारे में आसपास के जिलों और पुलिस चौकियों को सूचना दे दी गई है।

मामला हाई-प्रोफाइल होने की वजह से मीडिया लगातार सवाल कर रही है। वीआईपी मामला होने से हम लोगों पर जल्द से जल्द गाड़ी बरामद करने का दबाव है। इसके लिए पुलिस की कई टीमें संभावित जगहों पर गाड़ी की तलाश कर रही है। पुलिस कुमार विश्वास के आवास के आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। हालांकि पुलिस अभी तक चोरों की पहचान नहीं कर पाई है।

Share With

मध्यप्रदेश