May 22 2025 / 2:45 AM

Gail Gas Leak: भोपाल के नजदीक मंडीदीप में गेल प्लांट से गैस लीक, कड़ी मशक्कत के बाद रोका रिसाव; हड़कंप

Bhopal: कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने कहा कि प्लांट में मिड नाइट से गैस रिसाव हो रहा था। हमें इसकी जानकारी सुबह करीब पांच बजे मिली। अब रिसाव रोक दिया गया है। पूरे एरिया को सैनिटाइज कराया गया है।

राजधानी भोपाल से सटे हुए रायसेन जिले के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गैस एथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटे (गेल) के गैस प्लांट में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी देर रात करीब 12 बजे रिसाव शुरू हो गया। गैस प्लांट में लिक्विड नाइट्रोजन गैस को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) में बदलकर उद्योगों, पाइप के जरिए घरों और व्यावसायिक उपयोग के लिए सप्लाई की जाती है। प्लांट में गैस के रिसाव के बाद सुरक्षा उपायों को आजमाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

इसके बाद प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। इसके बाद राज्य आपना मोचल बल (एसडीईआरएफ) को बुलाया गया। बुधवार सुबह एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे के बाद रिसाव को रोका जा सका। गैस के दुष्प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए प्लांट के चारों तरफ एक किलोमीटर दायरे में रहने वाले लोगों को रात में ही हटाने के साथ पूरे क्षेत्र को बेरिकेडिंग कर खाली करा लिया गया है। यहां किसी को घुसने की अनुमति नहीं है। पूरे क्षेत्र में नगर सेना और पुलिस बल तैनात किया गया है। कंपनी में लीकेज की बड़ी घटना होने के कारण जयपुर और दिल्ली से भी गेल कंपनी के अधिकारी आ रहे हैं। जयपुर से अधिकारी मंडीदीप पहुंचकर सेफ्टी की ऑडिट करना शुरू कर दिया है।

गैस का रिसाव रुकने के बाद आज दोपहर में रायसेेन कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्लांट का निरीक्षण किया और सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। आसपास रहने वालों के स्वास्थ्य की भी जांच कराई जा रही, ताकि किसी प्रकार का प्रभाव अगर किसी को हुआ हो तो उसका समय पर इलाज कराया जा सके। उल्लेखनीय है कि गेल के इस प्लांट में एलएनजी गैस को पीएनजी में बदलकर उद्योगों, घरों और व्यावसायिक उपयोग के लिए सप्लाई की जाती है।

प्लांट की सुरक्षा बढ़ाई, अलर्ट पर टीमें
गैस प्लांट में रिसाव भले ही रुक गया है, लेकिन अब प्रशासन सतर्क हो गया है। गेल प्लांट के चारों तरफ किसी को जाने नहीं दिया जा रहा। पुलिस के साथ एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर तैनात है। एनडीआरएफ की टुकड़ी भी मौके पर मौजूद है। मंडीदीप नगर पालिका के साथ भोपाल और मंडीपीद स्थित अन्य फैक्ट्रियों की दमकलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

कुछ कर्मचारी अस्पताल में भर्ती, प्लांट बंद
सूत्रों ने बताय कि गेस लीक होने के बाद लीकेज को रोकने के लिए सबसे पहले प्रयास करने वाले आधा दर्जन कंपनी कर्मचारियों का स्वास्थ्य बिगड़ गया है। उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि प्लांट प्रबंधन किसी के अस्वस्थ होने से आनाकानी कर रहा है। जयपुर और दिल्ली से गेल कंपनी की टीम द्वारा पूरा सुरक्षा ऑडिट कर ओके रिपोर्ट नहीं देने पर प्लांट में ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। कंपनी के अधिकारी सुरक्षा स्थिति के साथ इस तरह के हादसे होने के कारणों की भी जांच करेंगे, इसके बाद ही प्लांट दोबारा ऑपरेट करना शुरू करेगा।

Share With

मध्यप्रदेश