Apr 22 2025 / 10:11 AM

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली। भारतीय रुपये में लौटी मज़बूती और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरी कीमतों के चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 80 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, डिमांड गिरने से चांदी की कीमतों में 734 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।

घरेलू बाजार में 24 कैरेट वाले सोने की कीमतें 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के नीचे आ गई है। मंगलवार के दिन 10 ग्राम सोने की नई कीमतें 39,759 रुपये से गिरकर 39,719 रुपये पर आ गई है। इस दौरान कीमतों में 80 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज हुई है। सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट आई है। मंगलवार को चांदी के दाम 36,682 रुपये से गिरकर 35,948 रुपये पर आ गई है। इस दौरान चांदी 734 रुपये सस्ती हुई।

Share With

मध्यप्रदेश